साइबर सिटी गुरुग्राम में प्लास्टिक बैन को लेकर नई पहल

ख़बरें अभी तक। साइबरसिटी गुरुग्राम को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगे आया है.गुरुग्राम जिला अदालत में सरकारी विभाग के अधिकारियों और एनजीओ के साथ एक बैठक हुई जिसमें प्लास्टिक बैन करने की मुहिम को तेज करने पर सहमति बनी, बैठक में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर चालान करने से ज्यादा जागरूक्ता फैलाने पर जोर दिया गया, साथ ही इस मुहिम में ग्रामीण इलाको को भी शामिल करने की बात की गई. इस अभियान का पहला चरण गुरुग्राम के सेक्टर 14 और सेक्टर 15 में चलेगा.

वैसे तो गुरुग्राम में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक है लेकिन इसके बावजूद गुरुग्राम में प्लास्टिक का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारी प्लास्टिक थैला का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूलते है लेकिन इसका कोई ठोस असर नहीं पड़ता ऐसे में डिस्ट्रीक्ट लिगल सर्विस अथॉरिटी ने ये पहल की है.इसको लेकर एक सर्वे कराया गया है जिसमें सेक्टर 14 और सेक्टर 15 में प्लास्टिक का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है ऐसे में इस पहल के तहत लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में बताया जाएगा.इतना ही नहीं इस अभियान में पंचायतों को भी जोड़ने की योजना है.