शिमला के गेटी थियेटर में बुक फेस्टिवल का हुआ आयोजन

खबरें अभी तक। आधुनिक युग में लोगों और युवा पीढ़ी को पुस्तकों से जोड़ने के मकसद से शिमला के गेटी थियेटर में बुक फेस्टिवल का आयोजन किया गया। मेले में हिंदी और अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं की और विभिन्न प्रकाशकों की करीब 30 हजार पुस्तकें प्रदर्षित की गई। उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ने शिमला बुक फेस्टिबल’ का शुभारम्भ किया। इस फेस्टिबल का आयोजन ओकार्ड संस्था द्वारा किया गया है। बुक फेस्टिबल 3  जुलाई, तक चलेगा और प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 8:30 बजे तक आयोजित होगा। मेले में सभी तरफ की पुस्तकें शामिल की जा रही है और लोगों को सस्ते दामो पर लोगों को पुस्तके उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मेले में स्थानीय लोगों के साथ साथ सैलानी भी किताबें खरीदने पहुच रहे है।

उद्योग मंत्री विक्रम सिंह  ने बुक फेस्टिबल के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस फेस्टिबल में विभिन्न प्रकाशनों की बेहतरीन पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं। ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाने चाहिए, इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुस्तकों से रचनात्मक योग्यता और अभिव्यक्ति में दक्षता बढ़ती है तथा जीवन के विभिन्न पहलुओं को और अधिक जानने व समझने का अवसर प्राप्त होता है। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकें पढ़ने से ज्ञानार्जन होता है।

उधर भाषा विभाग की सचिव  पूर्णिमा चौहान का कहना है कि सभी प्रकाश को एक ही प्लेटफोर्म मुहैया करवाने के लिए इस तरफ का पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को एक ही छत के निचे सभी किताबे मिल सखे।