गांव में पंचायत की लापरवाही से एक किसान की जमा पूंजी हुई चोरी

खबरें अभी तक। बहादुरगढ़ के परनाला गांव में पंचायत की लापरवाही से एक किसान की जमा पूंजी चोरी हो गयी। चोरों ने देर रात किसान कृष्ण के घर से 30 हजार की नगदी और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोर चौपाल की तोड़ी हुई दीवार के सहारे घर में दाखिल हुए और अंदर कमरे में रखी संदूकों के ताले तोड़कर नगदी और आभूषण चुरा ले गए। पीड़ित किसान परिवार ने बताया कि रात के समय वो घर के अंदर खुले आंगन में सो रहे थे उसी दौरान चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि गेंहू बेचकर चौपाल की तोड़ी हुई दीवार बनाने के लिये 30 हजार रुपए जुटाए थे। उसे भी चोर ले गए। दरअसल पंचायती चौपाल की तोड़ी हुई दीवार किसान के घर चोरों के लिए खुला निमंत्रण सा बनी हुई थी।

किसान कृष्ण के घर की एक दीवार और चौपाल की दीवार सांझे की एक ही दीवार थी। करीब दो महीने पहले बड़ी चौपाल के नवनिर्माण के लिए पूरी चौपाल को तोड़ दिया गया। जिसके कारण किसान कृष्ण के घर के एक तरफ कि दीवार हट गयी और पूरा घर खुला हो गया। पीड़ित ने बताया कि कई बार पंचायत को दीवार बनाने के लिए कहा लेकिन दीवार नहीं बनाई गई। जब उन्होंने खुद बनाने के लिए पैसे और सामान जुटाया तो दीवार के साथ पिल्लर बनाने के लिए खड्डे खोद दिए लेकिन दीवार फिर भी नहीं बनाई। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया और पीड़ितों के बयान के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है।