जिग्‍नेश मेवाणी को तो जवाब बॉक्सर योगेश्‍वर दत्त ने ही दे दिया

खबरें अभी तक। वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने पीएम मोदी को हिमालय चले जाने की सलाह देते हुए कहा था कि, “वे मानसिक रूप से बूढ़े हो गए हैं. अब तो हम युवा आएंगे. राजनीति इस देश का युवा करेगा. उनकी तो उमर हो चली है, उनको रिटायर हो जाना चाहिए. मोदी जी अब बूढ़े हो गए हैं, उनसे कहिए कि हिमालय पर जाकर अपनी हड्डियां गलाएं.”

इस पर बीजेपी के साथ ही ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त ने करारा जवाब जिग्नेश को दिया है. पहलवान ने लिखा कि, “आश्चर्य होता है अपने देश पर जहां आतंकवादियों को तो सम्मान दिया जाता है और प्रधानमंत्री को गालियां दी जाती हैं! प्रधानमंत्री पूरे देश का सम्मान हैं. उनको गाली देना देश को गाली देना है! यदि संविधान में यह दंडनीय अपराध बना दिया जाए तो शायद किसी की हिम्मत नहीं होगी फिर ऐसा करने की! आपको बता दें कि गुजरात चुनाव में निर्दलीय चुनाव जीतने वाले दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा बयान दिया था.