बड़ा हादसा: बिहार के गोपालगंज में चीनी मील का बॉयलर फटा, 4की मौत

खबरें अभी तक। गोपालगंज के सासामुसा चीनी मिल में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हुआ है जिसमें छह मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई और दस से ज्यादा मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चीनी मिल से अभी और शवों के मिलने की आशंका जताई जा रही है।

मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अॉपरेशन शुरू कर दिया है, टीम के मुताबिक मलबे में कुछ और मजदूरों के दबे होने की आशंका है,उन्हें निकालने का काम जारी है। घटना बुधवार रात बारह बजे के बाद की है।

चार मृतकों की हुई पहचान

चीनी मिल का बॉयरल फटने से मृतको में से चार की पहचान हो चुकी है, जिसमे कुचायकोट के खजूरी गांव निवासी विक्रमा यादव, कन्हैया शर्मा, खजूरी गांव निवासी कृपा यादव तथा यूपी के पड़रौना निवासी समसुदिन अंसारी शामिल है। अभी भी घटना स्थल पर चार-पांच शव पड़े हुए हैं। इधर-उधर पड़े क्षत-विक्षत शवों को मलबे से निकालने की कोशिश की जा रही है।

घायलों की स्थिति गंभीर, मृतकों की बढ़ सकती है संख्या

गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, मृतकों की संख्या ज्यादा हो सकती है। घटनास्थल पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं, उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के बीच चीनी मिल के मालिक के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है।

मिल मालिक और उसके दो बेटों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मिल मालिक और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद मिल मालिक महमूद अली मिल परिसर में स्थित अपने आवास में फंसे हुए थे और उनके आवास को उग्र लोगों ने घेर लिया था जिसकी वजह से पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर ले जाने में परेशानी आ रही थी।

घटना के बाद आकोशित लोगों ने मिल परिसर में जमकर तोड़फोड़ किया और आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।  पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है। एसपी रवि रंजन कुमार मिल मालिक के आवास के अंदर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मिल के मालिक और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया।