स्वास्थय विभाग की फिर खुली पोल, यूरिया टेस्ट करवाने आए युवक का कर दिया ऑपरेशन

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करने के लिए व मानक विहीन अस्पताल पर नकेल कसने के लिए बड़ी कवायद क्यों ही न कर रहें हो लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की साठ गाठ से मानक विहीन अस्पताल फल फूल रहे हैं। यहीं नहीं मरीजों के बेहतर इलाज योग्य डॉक्टरों से कराने के नाम पर जमकर पैसा वसूला जा रहा है और न ही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभा रहे हैं। नतीजतन मरीजों को इसका खामियाजा जान गवां कर भुगतना पड़ रहा हैं।

ऐसा ही एक मामला कानपुर देहात की कोतवाली अकबरपुर में स्तिथ प्राइवेट अस्पताल अनंतराज में देखने को मिला। जहां जनपद औरया के अजीत शुक्ला ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक 65 वर्षीय रामबाबू अपना यूरिन से सम्बन्धित इलाज करवाने आये लेकिन इस अस्पताल के मालिक ने गलत तरीके से ऑपरेशन कर डाला। ऑपरेशन के चलते मरीज को असहनीय दर्द सहना पड़ा , लेकिन उस मरीज को जबरन मामला दबाने के लिए कई दिनों तक अस्पताल में रखा गया और हजारों रूपये वसूल लिए गए, जब मरीज के साथ आये तीमारदारों ने गलत ऑपरेशन को लेकर डॉक्टर से बात की तो उसे धमकाया और जान से मारने तक की धमकी दे डाली, बाद में पीड़ित मरीज के पुत्र ने मजबूरन पुलिस का सहारा लिया, पुलिस मामले की छानबीन में लगी है |

दरअसल इस अस्पताल मालिक योग्य डॉक्टरों और बेहतर इलाज के नाम पर मरीजों से जमकर पैसा वसूल रहा है इस अस्पताल में न तो कोई योग्य डाक्टर हैं और न ही बेहतर इलाज मरीजो को मिल रहा हैं। यहीं नहीं इसकी जानकारी जिले के स्वास्थ्य अधिकारी को नहीं पर बाबजूद इसके अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं जाती है और जांच कर कार्रवाई का हवाला दे दिया जाता है।

मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहा अनंतराज अस्पताल में  जनपद औरैया निवासी 65 वर्षीय रामबाबू शुक्ला अपना प्रोस्टेट का इलाज करवाने इस अस्पताल में आये जहां अस्पताल मालिक अमित कटियार ने अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा जिस पर मरीज रामबाबू के पुत्र ने डॉक्टर के कहने पर अकबरपुर मेडिकल सेंटर पर मरीज रामबाबू का अल्ट्रासाउंड करवाया , अल्ट्रासाउंड देख कर अस्पताल मालिक अमित कटियार ने यूरिन की नली में गांठ होने की बात कही और जल्द ही ओपरेशन के लिए कहा और ओपरेशन फीस जमा करवा ली और अस्पताल मालिक अमित कटियार बीएएमएस डॉक्टर होने के बाबजूद स्वंय ही मरीज का ऑपरेशन कर डाला, लेकिन ओपरेशन के बाद कोई गांठ नहीं निकली। मामला संदिग्ध प्रतीत होने के बाद मरीज के तीमारदार ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को दूसरे डॉक्टर को दिखाया जहां उसे बताया गया की प्रोस्टेट में सिर्फ सुजन थी। जिसका इलाज केवल दवाइयों से किया जा सकता था। ऑपरेशन की कोई जरुरत नहीं थी । वहीं मरीज की हालत ऑपरेशन के बाद नाजुक हो गई। जिसके कारण मरीज को करीब दस दिन तक  में रहना पड़ा और अस्पताल में एडमिट होने के एवज में मरीज से डॉक्टर साहब ने हजारों रूपये ठग लिए।

जब पुरे मामले को लेकर मरीज के पुत्र ने अस्पताल मालिक से बात की तो अस्पताल मालिक ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मरीज को अस्पताल से निकाल दिया।  जिसके बाद मरीज के पुत्र अजीत शुक्ल ने पुलिस से अपनी गुहार लगाई और अस्पताल मालिक अमित कटियार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी। फ़िलहाल पुरे मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। वहीं पुरे मामले में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय से बात की तो उनका वहीं पुराना जवाब की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।