AIIB में पीएम आज देंगे भाषण, छोटे देशों को भारत से उम्मीद

खबरें अभी तक। एआईआईबी की आज होने वाली तीसरी बैठक का उद्घाटन मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। भारत में पहली बार होने जा रही इस बैठक में पीएम मोदी के संबोधन पर संपूर्ण एशिया की नजरें लगी हैं। दो साल पहले चीन की अगुवाई में इस बैंक की स्थापना विशेषकर एशियाई देशों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए की गई है।

चूंकि भारत एशिया के कई छोटे देशों की उम्मीद बनकर उभर रहा है, इसलिए पूरे क्षेत्र की नजर बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री के भाषण पर है। बैठक का आयोजन एआईआईबी और केंद्र सरकार के आर्थिक मामलों का विभाग संयुक्त रूप से कर रहा है। हालांकि बैठक की शुरुआत सोमवार को ही हो गई है, लेकिन आज प्रधानमंत्री के संबोधन वाले सत्र को उद्घाटन सत्र का नाम दिया गया है।