OMG!!! जानिए कहां मिले कोबरा के 100 से ज्यादा बच्चे और 20 अंडे MUST READ

खबरें अभी तक। ओडिशा के भद्रक जिले में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक मजदुर के घर से दो कोबरा और उनके 110 से अधिक बच्चे मिले। घटना भद्रक जिले के पैकाशी गांव की हैं। आज सुबह जब अचानक श्रमिक की नजर घर के उस कोने में पड़ी जहां दो कोबरा और 20 अंडे पड़े हुए थे। जिसके बाद मजदुर ने सूचना वन अधिकारी को दी।

Image result for कोबरा और 20 अंडे

सूचना मिलते ही मण्डलीय वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और जहां कोबरा सांप भी मौके पर देखा गया। मण्डलीय वन अधिकारी अमलान नायक ने बताया कि पैकाशी गांव में कल एक मजदुर के घर में से सांप के बच्चे और 20 अंडे बरामद किये गए हैं। उनका कहना हैं कि सांप के बच्चे दो या तीन दिन के हैं।

इनके बीच पाए गए दो कोबरा सांपों की लंबाई दो मीटर से ज्यादा है। जिसके बाद डीएफओ ने कहा कि सांप के बच्चों को इलाके से दूर उनके रहने के प्राकृतिक स्थान पर छोड़ दिये जाएं।