शाओमी मी पैड हुआ लॉन्च, 29 जून से पहली सेल शुरू

खबरें अभी तक। शाओमी मी पैड 4 बीते रविवार को लॉन्च हो चुका हैं। टैबलेट को शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी 6 प्रो के साथ ही लॉन्च किया गया। मी पैड 4 वाईफाई और वाईफाई + एलटीई डिस्प्ले के साथ आता है। टैबलेट में 8 इंच का 16:10 का डिस्प्ले दिया गया हैं। कंपनी ने इस टैबलेट में फेस अनलॉक फीचर ऐड किया है। तो वहीं स्नैपड्रैग्न 660 SoC ऑनबोर्ड भी दिया गया है।

शाओमी मी पैड 4 को 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,500 रुपये है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,600 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटबिल्ट स्टोरेज वाईफाई + एलटीई वर्जन की कीमत 15,600 रुपये है। टैबलेट को ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं। शाओमी मी पैड 4  पहली सेल 29 जून से शुरू हो जाएगी।

इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताए तो मी पैड एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 9 पर काम करता है। जिसमें 8 इंच का फुल एचडी 1920×1200 का डिस्प्ले दिया गया है जो 16:10 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ उपलब्ध है। टैबलेट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 660 SoC के साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आता है।

टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एचडीआर को फुल सपोर्ट करता है। टैबलेट के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने टैबलेट में एआई फेस अनलॉक फीचर भी ऐड़ किया है। मी पैड 4 के फीचर्स के बारे में बताए तो 32 जीबी और 64 जीबी का इंबिल्ट स्टोरेज इसमें दिया गया है।

कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो मी पैड 4 में 4 जी LTE, वाई फाई 802.11, ब्लूटूथ v5.0, 3.55mm jack और यूएसबी टाइप सी के साथ जीपीएस की सुविधा भी दी गई है।