हाउस टैक्स ना जमा करवाने वालों पर नगर परिषद हमीरपुर ने कसा शिकंजा

खबरें अभी तक। हाउस टैक्स जमा न करवाने वाले लोगों पर अब नगर परिषद हमीरपुर शिकंजा कसने केमूढ में है और लाखों रूपये के हाउस टैक्स पर कुंडली मार कर बैठे हुए है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर में करीब पचास ऐसे डिफाल्टर है जिन्होंने चालीस से पचास लाख रूपये की रिकवर नहीं हो पाई है। वहीं एक करोड़ तेरह लाख का हाउस टैक्स जमा हुआ है। लेकिन बाकी डिफाल्टरों से बसूली न होने केचलते कोर्ट के माध्यम से नोटिस दिया जाएगा।

नगर परिषद हमीरपुर ईओ विनोद कुमार ने बताया कि एक करोड़ पचास लाख रूपये का हाउस टैक्स जमा हो गया है। लेकिन 50 डिफाल्टर अपना टैक्स जमा नहीं करवा रहें है। जिसके कारण अब कोर्ट से नोटिस भेज कर रिकवरी की जाएगी।

गौरतलब है कि हमीरपुर शहर की आबादी करीब 45 हजार हैलेकिन इस तरह नगर परिषद केहाउस टैक्स जमा न करवाएं जाने पर नगर परिषद को भी लाखों रूपये की चंपत लग रही है। वहीं डिफाल्टरों से बसूली करना भी अब नगर परिषद के लिए गले की फांस बना हुआ है।