लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे राजनैतिक दल

खबरें अभी तक। पाली नगर पंचायत की अध्यक्ष दीपा अवस्थी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली वह पूर्व अध्यक्ष व क्षेत्र के कददावर नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी की पुत्री हैं, विगत नगर पालिका चुनाव में जिले की 13 स्थानीय निकाय की सीटों पर भाजपा को एक मात्र कुरसठ सीट पर सफलता मिली थी जिससे जिले में भाजपा की बड़ी किरकिरी हुई थी |

विगत दिनों नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने पर जहाँ नगरपालिका हरदोई,सांडी, बिलग्राम व गोपामऊ के अध्यक्षों का अपरोक्ष रूप से समर्थन भाजपा को मिल गया था. वहीँ इस तरह एक भव्य कार्यक्रम में जिले के कददावर नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी के भाजपा का दामन थाम लेने से भाजपा की आगामी लोकसभा चुनाव की चुनावी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है |

दीपा अवस्थी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पाली नगर पंचायत में हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया इस बड़े कार्यक्रम द्वारा निकाय अध्यक्ष को भाजपा में शामिल कराना आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना कुनबा बढ़ाने के साथ सियासी मजबूती की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है |