राजधानी में एक बार फिर से स्मॉग का स्तर बढ़ गया

खबरें अभी तक। राजधानी में प्रदूषण कम होने का नाम ले ही नहीं रहा, दिल्ली में जैसे-जैसे ठंड बड़ रही है, प्रदूषण का स्तर भी बड़ रहा है. राजधानी में एक बार फिर स्मॉग का स्तर बढ़ गया है. मौसम जानकारों की मानें तो दिल्ली में एक बार फिर नवंबर जैसी स्थिति बन गई है. दिल्ली में स्मॉग का स्तर बढ़ते ही विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है.

पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल एक बार फिर से 500 तक पहुंच गया है. आज इतना स्मॉग है कि अक्षरधाम मंदिर आज बिलकुल नजर नहीं आ रहा है. विजिबिलिटी की बात की जाए तो 500 मीटर की दूरी के बाद कुछ भी नजर नहीं आ रहा है.दिल्ली में स्मॉग के कारण घटी विजिबिलिटी ने सड़क हादसों की आशंका बढ़ा दी है. लोधी रोड पर एयर क्वालिटी इंडेक्स में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 500 तक जा पहुंच गया है. यानी देश की राजधानी की हवा में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर तक बढ़ चुका है.

कितना होना चाहिए PM 2.5 और PM 10

सामान्य तौर पर पीएम 2.5 का लेवल 60 होना चाहिए. वहीं पीएम 10 का लेवल 100 होना चाहिए.

कब तक रहेगा स्मॉग-

दिल्ली में अगले दो तीन दिन इसी तरह का मौसम रहेगा. ठंडे प्रदेशों में बर्फबारी होने के कारण दिल्ली में ठंड बड़ गई है. वैसे इस समय दिल्ली में ठंड के कारण फॉग की स्थिति होती है, लेकिन फिलहाल दिल्ली में स्मॉग और फॉग दोनों ही हैं.

दुर्घटनाओं की आशंका-

स्मॉग की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. खासतौर से सड़क दुर्घाटनाएं ज्यादा होती हैं ऐसे मौसम में. दिल्ली में जब पिछले महीने यानी नवंबर में कहर देखा गया था, तब भी दिल्ली एनसीआर में कई जगहों से दुर्घटना की खबरें सामने आई थीं.यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी विजिबिलिटी कम होने के कारण कई हादसे हुए थे. इस बार भी स्थिति कुछ ऐसी ही बन गई है.  यानी लोगों को सावधानी से गाड़ी चलाने की जरूरत है. वहीं प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह भी विशेषज्ञ दे रहे हैं.