पाकिस्तान में शादी के दौरान नोटों की जगह लुटाए गए स्मार्टफोन और डॉलर

खबरें अभी तक। पाकिस्तान को अब गरीब देश समझने की गलती ना कीजिएगा. क्योंकि यहां की एक शादी में ब्रैंडेड मोबाइल फोन के साथ डॉलर, रियाल की बारिश की गयी है. मुल्तान के शुजाबाद इलाके में रहने वाले मोहम्मद अरशद ने अपनी शादी में ये कमाल कर दिखाया है. उन्होंने पंजाब प्रांत के खानपुर में शादी के दौरान ऐसा किया.

जब शादी पर दूल्हा, दुल्हन के घर पहुंचा तो मेहमानों को डॉलर, रियाल और मोबाइल फोन देना शुरू कर दिया. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पूरा परिवार एक बस पर खड़ा होकर तोहफे उछालते नजर आ रहा है.  तोहफे बंटते देख कर खानपुर और आस-पास के रहने वाले लोग भाग कर इस ओर आ गए और तोहफे उनके हाथ भी लगे. दूल्हे के 8 भाई हैं, जिनमें से 4 अमेरिका में और अन्य सऊदी अरब में रहते हैं.