SC का नया रोस्टर जारी, जस्टिस चेलमेश्वर के बाद किया जारी

खबरें अभी तक। सुप्रीम कोर्ट में जजों के वरिष्ठता क्रम में नंबर दो जस्टिस जे चेलमेश्वर के रिटायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का नया रोस्टर जारी हो गया है. चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की ओर से जारी किया नया रोस्टर दो जुलाई से प्रभावी होगा. सुप्रीम कोर्ट में रोस्टर सिस्टम लागू होने के बाद पहला रोस्टर सर्दी की छुट्टियां खत्म होने के कुछ दिनों बाद यानी पांच फरवरी को जारी हुआ था.

अब ये दूसरा रोस्टर गर्मी की छुट्टियां खत्म होने और जस्टिस चेलमेश्वर के रिटायर होने के बाद आ रहा है. नए रोस्टर के मुताबिक भी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ही जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे.नए रोस्टर के मुताबिक चीफ जस्टिस जनहित याचिका, चुनाव संबंधी याचिका, कोर्ट की अवमानना से संबंधित याचिका, सामाजिक न्याय, आपराधिक मामले, संवैधानिक पदों पर नियुक्ति सहित अन्य महत्त्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करेंगे.