VIDEO : कैलिफोर्निया में लगी ऐसी आग जो दर्ज हो गई इतिहास के पन्नों में

खबरें अभी तक। लॉस एंजिलिस के पश्चिमोत्तर में स्थित पर्वतों में हजारों मकानों को खाक करने वाली जंगल की थॉमस आग कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी बड़ी आग बन गई है. चार दिसंबर को कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी इस आग पर कल रात भी केवल 55 प्रतिशत तक ही काबू पाया जा सका. राज्य के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक घटी आग की सबसे बड़ी घटना के मुकाबले इस आग में केवल 1,200 एकड़ हिस्सा कम जला है.

राज्य की सबसे बड़ी आग सैन डिएगो में वर्ष 2003 में लगी थी जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि वेंचुरा और सांता बारबरा में लगी थॉमस आग वर्ष 2012 में लासेन काउंटी में लगी रश आग के मुकाबले थोड़ी बड़ी है. थॉमस आग में एक दमकलकर्मी और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है. इस आग के चलते 18,000 मकानों और अन्य इमारतों पर अब भी खतरा बना हुआ है.

सोमवार को कुछ हद तक सफलता भी मिली. अधिकारियों का कहना है कि आग बहुत ही बड़े हिस्से में लगी है इसलिए अलग-अलग हिस्सों में हवा का अलग-अलग प्रभाव होगा. कहा जा रहा है कि बुधवार की शाम से लेकर शुक्रवार तक तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी वजह से आग और ज्यादा इलाकों में फैल सकती है. शुक्रवार को हवाएं थोड़ी कमजोर जरूरी होंगी, लेकिन शनिवार की रात एक बार फिर तेज हवाएं चलेंगी.