अगर चाहिए ब्रांडेड सामान वो भी कौड़ियों के दाम, तो इधर देखें

खबरें अभी तक। अगर आप भी ब्रांडेड कपड़े या बाकी अन्य सामानों को उपयोग करने के शौकीन है तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ें. अब मुंबई में आप आधी रात को भी किराने का सामान खरीद पाएंगे और अपने मनपसंद रेस्तरां में खाना खा सकेंगे. क्योंकि राज्य सरकार ने मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में दुकानों और मॉल्स को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दे दी है. सरकार ने रात में शॉप खोलने का फैसला भले ही आज लिया हो, लेकिन मुंबई में एक ऐसा मार्केट पिछले कई दशकों से लगता आ रहा है जो तड़के 4 बजे लगता है और सुबह 8 बजे तक बंद हो जाता है. हम बात कर रहे हैं देश के सबसे बड़े चोर बाजार के रूप में फेमस कमाठीपुरा इलाके के डेढ़ गली में लगने वाले सीक्रेट मार्केट की.

– राज्य सरकार ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके बाद से महाराष्ट्र में कई तरह के शॉप्स ऐंड रिटेल एस्टाब्लिशमेंट्स को 24×7 खुले रखने का रास्ता साफ हो गया है. हांलाकि, इसमें वाइन शॉप और बार को फिलहाल शामिल नहीं किया गया है.

– इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. जो अब निश्चिंत होकर रात में भी शॉपिंग के लिए बाहर निकल सकेंगे. – होटल, मॉल्स, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां, सलून और ऐसी कई सारी सर्विसेज ग्राहकों के लिए रातभर खुली रहेंगी. वहीं, साड़ियों, कपड़ों, जूते-चप्पल जैसी कई तरह की अलग-अलग दुकानों और बाज़ारों से भी रात भर शॉपिंग की जा सकेगी.

सुबह 4-8 बजे तक चलता है ये बाजार

– ये मार्केट मुंबई के कमाठीपुरा इलाके के डेढ़ गली में लगता है. तड़के 4 बजे शुरू होने वाला ये मार्केट सुबह 8 बजे बंद हो जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस मार्केट की शुरुआत 1950 में हुई थी. शुरुआती दौर में मार्केट सिर्फ शुक्रवार के दिन लगा करता था, लेकिन अब मार्केट शुक्रवार और गुरुवार को लगता है.

किस वजह से सीक्रेट है ये मार्केट-

– कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के आसपास की छोटी फैक्ट्री से थोक में सामान आता है। इसे यहां कम दाम में हासिल किया जा सकता है। कुछ ब्रांडेड कंपनी से डिफेक्टिव सामान व्यापारी खरीदते हैं, जिसे रिपेयर कर उन्हें आधी कीमत में बेचा जाता है.

8 हजार का जूता सिर्फ 1500 में-

– मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नाइक का एयर मैक्स 2014 स्पोर्ट्स रनिंग शू की कीमत जहां मार्केट में 8 हजार रुपए है, वहीं डेढ़ गली में यह करीब 1500 रुपए में मिल जाता है.

– जबकि, कैट कंपनी का लेदर बूट जिसकी असली कीमत 8 हजार रुपए है, वह भी यहां करीब 800 रुपए में खरीदा जा सकता है.