जम्मू कश्मीर के बीजेपी विधायक ने पत्रकारों को दी धमकी

खबरें अभी तक। कठुआ गैंगरेप के आरोपियों के पक्ष में रैलियां निकालकर विवादों में आ चुके जम्मू-कश्मीर के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक चौधरी लाल सिंह ने अब पत्रकारों को सीमा में रहने की धमकी दी है। उन्होंने राइजिंग कश्मीर के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि क्या ऐसे रहना है जैसे बसारत (शुजात बुखारी) के साथ हुआ।

महबूबा कैबिनेट में मंत्री रह चुके लाल सिंह ने कठुआ गैंगरेप और राज्य के मौजूदा हालात को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”जैसे कश्मीर के पत्रकारों ने गलत माहौल तैयार कर दिया था। अब तो मैं कश्मीर के पत्रकारों को कहूंगा कि आप भी जर्नलिज्म की अपनी सीमा तय कीजिए कि आपको कैसे रहना है। ऐसे रहना है जैसे शुजात के साथ हुआ है। इसलिए अपने आपको संभालें और लाइन ड्रा करें ताकि भाईचारा खत्म न हो।” उन्होंने कहा कि हम अभी भी कठुआ मामले की सीबीआई की जांच के लिए खड़े है। हमारी आवाज़ को दबाया गया।

आपको बता दें कि शुजात बुखारी की 14 जून को श्रीनगर के प्रेस एन्क्लेव में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। उनके साथ उनके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे।