अलीगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती पुलिस थर्ड डिग्री का शिकार

खबरें अभी तक। हाथरस के सादाबाद थाना इंचार्ज केपी सिंह द्वारा 302 के आरोपी को थाने में दी थर्ड डिग्री की सजा, अलीगढ़ जेल प्रशासन ने गम्भीर हालत देखते हुए लेने से किया मना, जेल प्रशासन ने री मेडिकल के लिए भेजा जिला मलखान सिंह अस्पताल, आरोपी घायल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए थाने में दो घंटे उल्टा लटकाकर थर्ड डिग्री की कही बात, घायल आरोपी के शरीर पर दिख रही हैं गंभीर चोट। जानकारी के अनुसार जिला हाथरस के थाना सादाबाद इलाके के गांव गुलवर्ग निवासी शिव नारायण उर्फ झुन्ना 302 का आरोपी है, जिसे दरोगा प्रमोद शर्मा द्वारा हिरासत में लिया गया और सादाबाद थाने में ले आए ।

आरोपी द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि इंस्पेक्टर केपी सिंह द्वारा थाने में 2 घंटे तक उल्टा लटकाया गया और उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए थर्ड डिग्री दी गई पकड़े गए घायल आरोपी ने बताया है कि उस पर कई अन्य मामले जबरन को कबूलने का दबाव बनाया जा रहा था। जब उसने उन मामलों से इनकार किया तो उसको बेइंतहा पीटा गया। जिससे उसके पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं, वहां से आरोपी को कोर्ट में पेश कर अलीगढ़ जेल में भेज दिया गया। लेकिन शिवनारायण झुन्ना की हालत गंभीर होने के कारण अलीगढ़ जेल प्रशासन ने उसे लेने से इंकार कर दिया और री मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां घायल का उपचार चल रहा है।