जम्मू-कश्मीर दौरे पर अमित शाह, सत्ता से ज्यादा अहम है जनहित

खबरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार कश्मीर दौरे पर जाएंगे. तीन साल तक पीडीपी के साथ जम्मू-कश्मीर में सरकार चलाने वाली बीजेपी अब जम्मू-कश्मीर में बलिदान दिवस मनाएगी. बलिदान दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर पहुंचकर अमित शाह जम्मू के लोगों को ये संदेश देना चाहते हैं कि बीजेपी जम्मू के लोगों की भलाई के लिए सत्ता का भी त्याग कर सकती है.

संसदीय चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शाह के दौरे को सफल बनाने में लगे हैं. दरअसल देश की एकता और अखंडता के लिए कुर्बानी देने वाले जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर बीजेपी पूरे देश में बलिदान दिवस मनाएगी.