जिग्नेश राहुल गांधी की बात मानने को नहीं है तैयार

खबरें अभी तक। गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत का स्वाद चखने के बाद पहली बार वडगाम विधायक बनें जिग्नेश मेवाणी ने कह दिया है वो राहुल गांधी की बात नहीं मानेंगे. जबकि राहुल का साथ मिलने के बाद ही वो जीते हैं. पर खास बात ये है कि उन्होंने कोई विद्रोह नहीं किया है. बल्कि वो तो मोदी विरोधी हैं और उनसे माफ़ी ना मांगने की बात पर अड़ गए हैं. उनका कहना है कि अब चाहे राहुल खुद उनसे माफ़ी मांगने को कहें तो भी वो नहीं मानेंगे.

दरअसल उन्होंने एक बयान में कहा था कि मोदी अब बूढ़े हो गए हैं और उन्हें अब संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने हिमालय पर अब हड्डियां ग्लानी चाहिए.इस बयान के बाद जब उनसे इस पर खेद जताने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, राहुल गांधी भी मुझे बयान से पीछे हटने कहेंगे तो मैं नहीं हटूंगा. उन्होंने मोदी और बीजेपी का विरोध जताते हुए ये भी कहा कि हम 2019 लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

गुजरात में बीजेपी की सीटें कम होने पर उन्होंने कहा, ‘मोदी और अमित शाह दावा कर रहे थे कि 150 सीटें जीतेंगे पर उनका घमंड टूट गया. यही 2019 में होगा. यह हमारे आंदोलन की जीत है. हम सदन और सड़क पर अपने आंदोलन पर और जोर देंगे और 2019 में उन्हें हटा देंगे. देश को अब हमारे जैसे दलित, युवा आंदोलनों से निकले युवाओं की जरूरत है. देश को बांटने वाली राजनीति अब जनता समझ चुकी है.’