यू.पी की राजधानी लखनऊ में लगातार गिर रहा है तापमान

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में सुबह से ही कोहरे का असर दिखाई दे रहा है.मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और कमी आने तथा ठंड और बढ़ने की संभावना है.उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, बुधवार सुबह कोहरे का असर पिछले दो दिनों के मुकाबले ज्यादा रहा.’

दिन में हालांकि दोपहर तक धूप निकलेगी.पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवायें चलेंगी जिससे ठंड का अहसास होगा.गुप्ता के अनुसार, बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है.लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री, कानपुर का 6.8 डिग्री, इलाहाबाद का 9 डिग्री और झांसी का 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.