ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल गठित, सरकार ने जारी की अधिसूचना

ख़बरें अभी तक। प्रदेश की जयराम सरकार ने ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल गठित कर दी है. सरकार ने आज काउंसिल के सदस्यों की अधिसूचना भी जारी कर दी. जनजातीय जिला किन्नौर तथा लाहुल स्पीति की एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना को लेकर परियोजना सलाहकार समिति का गठन किया है. इसके तहत जिला किन्नौर परियोजना सलाहकार समिति के अध्यक्ष डीसी होंगे, जबकि स्थानीय विधायक इसके उपाध्यक्ष होंगे. इसी तरह लाहुल स्पीति एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के लिए परियोजना सलाहकार समिति के अध्यक्ष संबंधित क्षेत्र लाहुल स्पीति, पांगी व भरमौर के विधायक होंगे.

जिला परिषद सदस्य कुमारी पितेश्वरी नेगी व श्याम लाल, बीडीसी सदस्य देवा सिंह व राजकुमार, प्रधान तेजिंद्र सिंह, उप प्रधान ज्ञान सिंह तथा जिला स्तर के सभी अधिकारी, प्रोजेक्ट क्षेत्र के राज्य सरकार के सभी कार्यालय के प्रमुख इस समिति के सदस्य होंगे. प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीडीपी किन्नौर को सदस्य सचिव बनाया गया है. प्रदेश सरकार ने लाहुल-स्पीति, पांगी और भरमौर में एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के लिए परियोजना सलाहकार समिति के अध्यक्ष का जिम्मा संबंधित क्षेत्र के विधायक को सौंपा गया है. इसके साथ ही डीसी व आवासीय आयुक्त समिति के उपाध्यक्ष होंगे. हिमाचल प्रदेश ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल के मैंबर इसके सदस्य होंगे. संबंधित क्षेत्र के प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीडीपी इसके सदस्य सचिव होंगे.

आईटीडीपी लाहुल के सदस्यों में बीडीसी अध्यक्ष सुनीता, जिला परिषद सदस्य सोन देवी व तेनजिन गयाचो, प्रधान सत प्रकाश, प्रधान ग्राम पंचायत चिमरत प्रेम दासी व बीडीसी सदस्य बलबीर शामिल है. इसी तरह आईटीडीपी स्पीति के प्रधान ग्राम पंचायत काजा लामो बूटीट, प्रधान ग्राम पंचायत गयू छेरिंग देकिट, बीडीसी सदस्य यशे डोलमा, बीडीसी सदस्य सोनम छोजाम, जिला परिषद सदस्य लोजांग बोध व जिला परिषद सदस्य पदमा डोरजी सदस्य होंगे.

आईटीडीपी पांगी में जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, अध्यक्ष बीडीसी पांगी योग राज, प्रधान ग्राम पंचायत किलाड़ पांगी सुनीता शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत री प्यारे लाल, बीडीसी सदस्य अनिता कुमारी तथा बीडीसी सदस्य कमला कुमारी सदस्य होंगे. वहीं, बीडीसी अध्यक्ष नीलम, उपाध्यक्ष बीडीसी अरुण कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत बदग्रान कहान सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत गरोला त्रृप्ता देवी, बीडीसी सदस्य अनूप कुमार, बीडीसी सदस्य सपना देवी तथा सभी जिला स्तर के अधिकारी व प्रोजैक्ट क्षेत्र में सरकारी कार्यालय के प्रमुख आईटीडीपी भरमौर के सदस्य होंगे. यह समिति आईटीडीपी के तहत ट्राइबल सब प्लान व अन्य संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन व निगरानी करेगी.