पीने के पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का हल्ला बोल

ख़बरें अभी तक। नारनौंद: पिछले काफी दिनों से पूरे नारनौंद में पीने के गंदे पानी की सप्लाई होने से कस्बावासी काफी परेशान है. बार बार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. पीने के गंदे पानी की समस्या से परेशान होकर आखिरकार महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने SDM कार्यालय पर जमकर हल्ला बोला और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वो अपना आंदोलन ओर तेज करने के लिए मजबूर होंगी.

इन दिनों नारनौंद में पीने के पानी की सप्लाई में इतना गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है जिसको पीना तो दूर बर्तन साफ करने में, नहाने में या कपड़े धोने में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर भूल से कोई व्यक्ति इस गंदे पानी में नहा ले तो उसकी खुजली काफी लंबे समय तक खत्म होने का नाम ही नहीं लेती. इस पानी में एक तरफ जहां कीटाणु साफ देखे जा सकते हैं वही पानी से गंदी बदबू भी आ रही है. बार बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों के कानों पर जू तक रेंगती नजर नहीं आ रही है. आखिरकार महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने SDM कार्यालय पर हल्ला बोलते हुए सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा और समस्या के समाधान की मांग की. इस बारे में जब हमने नारनौंद के तहसीलदार अशोक कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि कस्बा वासियों की समस्या जायज है. आज महिलाओं ने एक ज्ञापन सौंपा है जिसको वो उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा कर समस्या के जल्द से जल्द समाधान करवाने की कोशिश करेंगे.