रक्षा मंत्री ने की शहीद औरंगजेब के परिवार से मुलाकात

खबरें अभी तक। निर्मला सीतारमण ने शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से जम्मू-कश्मीर के पूंछ में मुलाकाता की। इसके पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी औरंगजेब के परिवार से मुलाकात की थी। सेना के वीर जवान औरंगजेब को कश्मीरी आतंकियों ने अगवा कर लिया था। जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने औरंगजेब को अगवा कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी। वो ईद मनाने के लिए राजौरी जिले में अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।

औरंगजेब आतंकी समीर टाइगर को मार गिराने वाली सेना की टीम में शामिल थे। 30 अप्रैल को सेना ने एक मुठभेड़ में हिजबुल के शीर्ष कमांडर समीर टाइगर और उसके साथी अकीब को मार गिराया था। औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने केंद्र की मोदी सरकार से कहा है कि सरकार आतंकियों को मारकर बेटे की शहादत का बदला ले वरना वो खुद बदला लेंगे।