सीएम का कोटखाई दौरा, कोटखाई को मिलेगी करोड़ों की सौगात

खबरें अभी तक। प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर आज जुब्बल-कोटखाई इलाके का दौरा करेंगे. वो सीएम बनने के बाद पहली बार कोटखाई आ रहे हैं. इस दौरान सीएम क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे. जानकारी के अनुसार, जयराम ठाकुर कोटखाई के सरस्वती नगर में 400 मीटर की सेंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास करेंगे.

जिस पर करीब 13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रगतिनगर गुम्मा में अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 3 नए भवनों का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री कोटखाई मेले में भी शिरकत करेंगे.

इस क्षेत्र में पिछले पांच सालों से रुके विकास कार्यों को गति देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर यहां आ रहे हैं. सीएम के दौरे को लेकर बरागटा ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर कोटखाई बस अड्डा निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि पूजन भी करेंगे.