अब चेरी पर गहराया संकट, खराब मौसम बना वजह

खबरें अभी तक। हिमाचल सेबों के बाद चेरी के लिए जाना जाता है.  लेकिन इस साल प्रदेश में चेरी फल उत्पादन निराशजनक रहा है.  इस साल बदलते माहौल, कम बर्फ और बारिश नही होंने की वजह से चेरी की फसल पर खासा असर पड़ा है.

चेरी के रंगीन बगीचे न सिर्फ किसानों को अच्छी कीमतों में मदद करते हैं बल्कि इससे पर्यटकों को भी आकर्षित करने में मदद मिलती है. लेकिन इस साल लगता है चेरी पर भी संकट गहराने लगा है. चेरी की फसल जब कटती है तो उन्हें एक स्पष्ट मौसम मिलना जरूरी है लेकिन इस साल बारिश कम होने की वजह से फसल को नुकसान पहुंचा है.

एक किसान जो 12 लाख रूपये से ज्यादा की चेरी बेचता है. उसे अब सिर्फ 6 साल रुपये का ही मुनाफा हो रहा है.