जम्मू कश्मीर में महबूबा सरकार से बीजेपी का तलाक

खबरें अभी तक। जम्मू कश्मीर में वही हुआ जिसका अंदेशा अरसे से लगाया जा रहा था..बीजेपी और पीडीपी के बीच ऑफिशियली तलाक हो ही गया…राजनीतिक हल्कों में इसको लेकर काफी वक्त से सुगबुगाहट थी…दरअसल रमजान के दौरान सीज फायर को लेकर सेना ने भी सवाल उठाए थे और राजनीतिक दलों ने भी….इसके अलावा भी कई मुद्दे थे जिनपर महबूबा मुफ्ती की नुमाइंदगी वाली पीडीपी और बीजेपी सरकार में आपस में ही फूट पड़ चुकी थी…और अब इस पर आधिकारिक मुहर लग चुकी है…बीजेपी के प्रवक्ता राम माधव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में महबूबा सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया…..राम माधव का कहना था कि जम्मू कश्मीर में जनादेश को ध्यान में रखकर पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला लिया गया था लेकिन बाद में लगा कि पीडीपी बीजेपी गठबंधन को लेकर आगे चलना मुमकिन नहीं है….हालात ये हैं कि जम्मू कश्मीर में फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में है…

हाल ही में जम्मू कश्मीर में सीनियर जर्नलिस्ट शुजात बुखारी की हत्या कर दी गई थी…इसको लेकर राज्य सरकार पर कई सवाल उठ रहे थे…राम माधव ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में शुजात बुखारी की हत्या की घटना का भी हवाला दिया…ये भी दावा किया कि केंद्र की बीजेपी सरकार हमेशा जम्मू कश्मीर सरकार के साथ खड़ी रही…लेकिन अब के हालात में ये मुमकिन नहीं रह गया था कि पीडीपी के साथ सरकार में शामिल रहा जाए….लिहाजा अलग चलने का बीजेपी ने फैसला लिया है।