भारतीय सीए यूनियन की बैंकिंग ऑडिड में बदलाव की मांग

खबरें अभी तक। देश के बैंको में हो रहे घोटालों पर भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स यूनियन ने कड़ा एतराज जताया है। शिमला में यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सूद  ने कहा कि बैंक अधिकारियों की मिलभगत के कारण गलत लोगों को कर्ज दिया जा रहा.

जिस कारण बैंक फ्राड के मामलों में तेजी आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को बैंको में घपलेबाजी रोकने के लिए यूपीए सरकार में ऑडिट नियमों को बदल देना चाहिए. क्योंकि इन नियमों के कारण बैंको का ऑडिड ठीक तरीके से नही हो रहा है। बैकों का ऑडिड आरबीआई के तहत होना चाहिए।

सूद ने कहा कि यूनियन ने केद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा के जरिए पीएम मोदी को भेजा है.जिसमें ऑडिड नीति बदलने का सुझाव दिया गया है।