राहुल गांधी का जन्मदिन आज, दिल्ली से हरियाणा, तैयारियां पूरी

खबरें अभी तक। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 19 जून यानी आज जन्मदिन है. जिसकी तैयारियां दिल्ली से लेकर हरियाणा तक हर जगह देखने को मिल रही है. केंद्र और हरियाणा में सत्तासीन बीजेपी के चुनावी वादों की पोल खोलने के लिए कांग्रेस हर घर तक पहुंचेगी. और राहुल गांधी के जन्मदिन से कांग्रेस इसकी शुरूआत करेगी.

अभियान को ‘कांग्रेस घर-घर’ नाम दिया गया है. साल भर चलने वाले कांग्रेस घर-घर अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार के कार्यकाल में देश में बढ़े जातिवाद, सांप्रदायिकता, बेरोजगारी, महंगाई और  भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा. गांव-गांव जाकर हर शख्स के पास जाकर बीजेपी सरकार के विरुद्ध पोल-खोल मुहिम भी चलाई जाएगी।

इसके साथ ही रिर्टायट आईएएस प्रदीप कासनी और जेएनयू छात्र नेता प्रदीप नरवाल की मौजूदगी में तंवर ने ‘हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ’ साइकिल यात्रा के तीसरे चरण की घोषणा भी की है.  यात्रा 19 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगी और किलोई-सांपला से शुरू होकर कलानौर (रोहतक) में खत्म होगी. यात्रा के दौरान सांपला और कलानौर में दो रैलियां का आयोजन भी किया जाएगा.