तीसरे दिन भी नहीं बदले पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए बीते दिनों का हाल

खबरें अभी तक। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट और ठहराव होता नज़र आ रहा है बीते दिन पेट्रोल एवं डीजल की गिरती कीमतों पर ब्रेक लग गया था। लेकिन इसके बाद लगातार दो से चार दिनों तक पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें अपरिवर्तनीय बनी रही। वर्तमान स्थिति की राजधानी समेत देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं।

वहीं दिल्ली में लगातार तीन दिन से एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.43 रुपये बनी रही। इसके बाद 15 जून को दिल्ली में पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 76.35 रुपये पर आ गया और यही कीमत आज ऐसी बनी हुई है। वहीं अगर डीजल की बात करें तो 12 से 16 जून तक इसके दाम 67.85 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे। 17 जून को इसमें 7 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली और यही कीमत 18 जून को भी बनी हुई है।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि सरकार यह लगातार कह रही है कि वो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान तलाश रही है। वहीं विपक्ष के साथ-साथ सरकार के कुछ सदस्य भी पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कह चुके हैं