गौरी लंकेश की तुलना कुत्ते की मौत से: मुतालिक

खबरें अभी तक। कर्नाटक में श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने विवादित बयान देते हुए पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की तुलना कुत्ते की मौत से की है। बल्कि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि ‘गौरी लंकेश की हत्या में श्रीराम सेना की कोई भूमिका नहीं है।

ज्यादातर लोग यही कह रहें हैं कि गौरी लंकेश की हत्या में हिंदू संगठनों का भी हाथ है। जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में दो हत्याएं कांग्रेस के समय हुई हैं।लेकिन कोई भी कांग्रेस की असफलता की बात नहीं कर रहा।

इसकी जगह यह कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस पर चुप क्यों हैं? अब इस पर पीएम मोदी क्यों प्रतिक्रिया दें?

सुत्रों के मुताबिक, बाद में उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी कोई तुलना नहीं की है। उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये बयान दिया था।

मुतालिक ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता है, लेकिन बुद्धिजीवी पीएम पर उंगली उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का

गौरी लंकेश से वैचारिक मतभेद था, ‘लेकिन हम इतने नीच नहीं हैं कि किसी की हत्या कर दें.’