रिकॉर्ड तोड़ होगी जेल भरो आंदोलन की हाजिरी: सांसद दुष्यंत चौटाला

ख़बरें अभी तक। आज इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला नारनौंद की दादा देवराज धर्मशाला पहुंचे, वहां उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. हरियाणा में इनेलो व बसपा पार्टी ने एसवाईएल में पानी को लाने के लिए एक मुहिम छेड़ रखी है, उसी मुहिम के तहत सांसद दुष्यंत चैटाला व  बसपा के  हिसार जोन प्रभारी सुरेन्द्र पंघाल ने शिरकत की. हमें अपने कार्यक्रम को किस प्रकार से कामयाब बनाना है उन्ही बातो को लेकर मंथन किया गया. जेल भरो आंदोलन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी मीटिंग में मौजूद कार्यकर्ताओं ने नेताओं को भरोसा दिलाया .

माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हरियाणा के हक में फैसला देने के बाद भी भाजपा सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही उल्टा मामले को अदालत में लंबित बताकर आमजन को गुमराह कर रही है. पानी के हालात प्रदेश में दिन पर दिन बदतर होते जा रहे है, अगर यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में सिंचाई के लिये पानी की कमी तो होगी बल्कि पीने के पानी के लिये भी तरसना पड़ सकता है. पिछले डेढ़ साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी सूबे के मुखिया आज तक एसवाईएल को लेकर एक बार भी प्रधानमंत्री से नहीं मिले. इससे साफ जाहिर होता है कि वे एसवाईएल को लेकर बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है. सांसद चौटाला ने कहा कि एसवाईएल जननायक चौधरी देवीलाल का सपना था और उन्ही के संघर्ष की बदौलत एसवाईएल अस्तित्व में आई परन्तु बाद की कांग्रेस सरकार ने इस मुद्दे को राजनैतिक रूप देकर प्रदेश का नुकसान किया.