शराब माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा

ख़बरें अभी तक। रेवाड़ी: तू डाल डाल, मै पात पात वाली कहावत रेवाड़ी पुलिस और शराब का अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं पर इन दिनों काफी हद तक सटीक बैठ रही है. रेवाड़ी पुलिस ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए पिछले एक महीने में ढाई करोड़ से अधिक की अवैध शराब पकड़कर माफियाओं के होंसले पस्त कर दिये हैं.

इसी के चलते थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने शहर की ब्रास मार्किट से चालक सहित 506 शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक काबु कर लिया, जो नारनौल से बिहार ले जाया जा रहा था.

पुलिस को सूचना मिली कि नारनौल की ओर से शराब से भरा एक ट्रक रेवाड़ी की ओर आ रहा है. बैरिकेटिंग कर रेवाड़ी नारनौल मार्ग पर जब वाहनों की चैकिंग की गई, तभी एक ट्रक चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा. कुछ दुरी तक पीछा करने के बाद उसे काबु किया गया. चैकिंग में ट्रक से 506 पेटियां अंग्रेजी शराब पकड़ी गई, जो नारनौल से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है.