48 घंटो तक बारिश की संभावना, धूल के बादल के कारण बढ़े प्रदूषण से मिलेगी राहत

खभरें अभी तक। पूरे उत्तर भारत में अगले 48 घंटो में भारी बारिश की संभावना है। जिससे क्षेत्र में पांच दिन से छाए धूल के बादल और इस कारण बढ़े प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि अगले 48 घंटे में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। उसने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ तथा वायुमंडल में निचले स्तर पर चक्रवातीय हवाओं के कारण बारिश के आसार बने हैं।

यह पांच दिन से धूल के बादल से ढंके इस क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है क्योंकि बारिश से हवा में मौजूद धूलकण पानी के साथ बह जाएंगे। धूल के बादल के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम10 का औसत स्तर गुरुवार को 1300 के करीब पहुंच गया था। जो आज घटकर 506 रह गया है। इसके बाद भी यह गंभीर प्रदूषण की श्रेणी में है। स्वास्थ्य के लिहाज से स्वच्छ हवा में इसका स्तर 100 या इससे नीचे होता है। रविवार को यह स्तर घटकर 352 और सोमवार को 301 रह जाएगा।