दिल्ली: निजी कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर को लगी गोली

ख़बरें अभी तक। दिल्ली के रोहिणी जिले में बादली गांव में बच्चे के नामकरण समारोह का आयोजन किया गया था. रात का वक़्त था और सभी खुशी-खुशी कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. इसी कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर भी थे. कार्यक्रम में अचानक फायरिंग के दौरान एक गोली सब इंस्पेक्टर के सीने में लगी जिसकी हालत गंभीर है और तुरंत ही पास के अस्पताल में ले जाया गया. फायरिंग खुशी के माहौल में की जाने वाली हर्ष फायरिंग थी या कोई दूसरी वजह है इस पर आयोजक और पीड़ित सभी ने चुप्पी साधी है.

इस मामले में पुलिस ने कुछ बोलना तो दूर बल्कि पार्टी में आयोजित शराब की बोतलें आदि सब शूट किए जाने पर पुलिस ने उस फुटेज को डिलीट किया. फिलहाल जो पुलिस नहीं चाह रही थी कि मीडिया इस घटना को कवर करें वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और गोली भी पुलिस के ही जवान को लगी है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कैसी जांच इस मामले में करती है, फिलहाल रोहिणी के सरोज असपताल में घायल सब-इंस्पेक्टर का इलाज जारी है.