कुंभ मेले से पहले 221 दलित महिलाओं को देंगे संत की उपाधि: जूना अखाड़ा

खबरें अभी तक। इलाहाबाद में 2019 में लगने वाले कुंभ मेले से पहले नगा साधुओं द्वारा एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। 13 प्रमुख अखाड़ों में से एक है जूना अखाड़ा जो कुंभ मेले से पहले कुल 221 दलित महिलाओं को दीक्षा देकर संत की उपाधि देने जा रहा है। जबकि 300 दलित और महादलित पुरुषों को भी संत की उपाधि दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक मौनी अमावस्या के पहले इन दलित महिलाओं को संत की दीक्षा दी जाएगी और इन्हीं महिला संतों में से पांच संतों को महामंडलेश्वर भी बनाया जाएगा।

जूना अखाड़ा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतनी बड़ी संख्या में दलित महिलाओं को संत बनाया जाएगा। जूना अखाड़ा नगा साधुओं के 13 प्रमुख अखाड़ों में से भी एक है।

इन महिलाओं के अलावा इसी अखाड़े में लगभग 300 दलित और महादलित पुरुष भी संत बनने की दीक्षा ग्रहण करेंगे। अखाड़े के मुताबिक जूना अखाड़ा के लाखों संत हैं। इनमें से दलित और महादलित महिलाओं की संख्या 500 के आसपास है।