भारी बारिश व भूस्खलन से NH-305 पूरी तरह बाधित

खबरें अभी तक। जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के तहत वीरवार शाम करीब पांच बजे आनी के लूहरी-निमला के बीच भारी बारिश के बाद हुये भूस्खलन होने से एनएच -305 यातायात के लिये पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। यहां करीब दस किमी सड़क पर जगह जगह मलबे के ढ़ेर लग गये। जिस कारण आनी-लूहरी के बीच गाड़ियों की आवाजाही अवरुद्ध हुई तो यहां एक ड्रिल मशीन सहित कई छोटे-बड़े वाहन सड़क में फंस गये हैं। क्षेत्र के लोगों के साथ साथ बाहरी जिलों के यात्री भी इस वजह सड़क में फंस गये। सड़कों में नाले की स्तिथि बनी, लोग जान बचा कर सुरक्षित जगहों में भाग रहें हैं।

हालांकि सड़क बहाली के कार्य में एनएच प्राधिकरण युध्द स्तर पर बहाली के कार्य में जुट गया है। एसडीओ सुनील गुप्ता ने बताया कि बहाली का कार्य जारी है। यहां छांवटी में कटिंग का कार्य कर रहे ठेकेदार की ड्रिल मशीन मलबे में दबी हुई हैं। बारिश इतनी भारी हुई कि सड़क पूरी मलबे में तबदील हो गई जबकि यहां कार्य कर रहे पीके कंस्ट्रक्शन को भी नुकसान झेलना पड़ा है।