सीसी लोन न अदा करने पर भारी पुलिस बल के साथ प्रापर्टी सीज

ख़बरें अभी तक। रायबरेली : सरकार के कड़े रुख पर लोन बकाएदारों पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने नोटिस के बाद एक बड़े बकाएदार की प्रॉपर्टी व टेंट हाउस को सीज कर दिया जिससे हड़कम्प मच गया, काफी देर की तूतू मैंमैं के बाद दुकानों की सीज करने की प्रक्रिया की गई.

आपको बता दें कि योगी सरकार में बड़े लोन बकाएदारों को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है जिसमें लगातार कार्रवाई जारी है ऐसे ही एक बड़े बकाएदार रायबरेली के हरचन्दपुर में जमीनी सी सी लोन ले रखा था जो बजरंगबली एग्रीकल्चर सत्यनारायण सिंह के नाम से था इन्ही का गुरु टेंट हाउस हरचन्दपुर में संचालित था जिनका मूलधन 16 लाख एवं ब्याज सहित 32 लाख रुपए बकाया था. बैंक आफ बड़ौदा शाखा हरचन्दपुर प्रबंधक ने कानूनी प्रक्रिया द्वारा पहले लीगल नोटिस 132,134 नोटिस के जरिए अवगत कराया लेकिन जमा न करने पर जिला अधिकारी के माध्यम से अपर बैंक शाखा प्रबंधक एके दास एवं सदर तहसीलदार एडीएम साथ कई दर्जन पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और प्रॉपर्टी को सीज कर दिया, इस प्रक्रिया में बकाएदारों से काफी देर की तूतू मैंमैं चली, बकाएदार के पिता का 08 वर्ष पहले ही स्वर्गवास हो चुका था उनके पुत्र जयकांत सिंह, अभयकांत सिंह, एवं हर्षवर्धन सिंह उत्तराधिकारी थे जिन्हें नोटिस देकर अवगत कराया गया लेकिन अदा न करने पर अंतिम कार्रवाई की गई.