लालगंज गांव में बंदरों का आतंक, 200 से अधिक लोग घायल

ख़बरें अभी तक। बलिया जनपद के दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में एक बन्दर का आतंक इतना बढ़ गया था कि लोग घरो से निकलने में कतरा रहे थे. हाल यह था कि बंदर अभी तक 200 से अधिक लोगों को काट चुका है और वन विभाग को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. वन विभाग बंदर को पकड़ने के नाम पर ग्रामीणों से पैसे मांग रहे है, लेकिन ग्रामीणों की सूझबुझ से सरकारी व्यवस्था ताख पर रखकर ग्रामीणों ने बंदर को खुद पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है.

बंदर का आतंक 06 माह से अधिक समय से जारी है और वह घरों में घुसकर छोटे-छोटे बच्चों को काट लेता है. ग्रामीणों ने बताया कि मेरे ढाई साल के बच्चे को भी बंदर ने बुरी तरह काट लिया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बच्चे पर हमला करने के बाद मंगलवार को बंदर फिर  एक घर में घुस आया और दूसरे बच्चे को खरोंच मारकर चला गया. गांव में वह एक ही दिन में चार-चार, छह-छह बच्चों को काट रहा है. वन विभाग से शिकायत करने पर वन विभाग बंदर को पकड़ने के नाम पर पैसे मांग रहे थे पर ग्रामीणों की सूझबुझ से सरकारी व्यवस्था ताख पर रखकर ग्रामीणों ने बंदर को खुद पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया.