कांग्रेस और जेडीएस की अहम बैठक आज

खबरें अभी तक। कर्नाटक में मंत्री पद को लेकर विधायकों की नाराजगी सामने आने के बाद गुरुवार को कांग्रेस और जेडी (एस) की अहम बैठक होगी। यहां नाराज विधायकों को मनाने के लिए उन्हें सरकारी निगमों और बोर्डों की जिम्मेदारी देने पर विचार किया जा सकता है।

इस मीटिंग में कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन कमिटी के संयोजक दानिश को अली पांच सदस्यीय पैनल मीटिंग के लिए बुलाया गया है।सत्ता के लोभी और भ्रष्ट कॉंग्रेसी व या जेडीएस के विधायक से ईमानदारी की अपेक्षा करने वाला मूर्ख ही होगा.

सूत्रों के अनुसार, बैठक में गठबंधन सरकार के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करने पर चर्चा करने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से विधायकों में चल रही नाराजगी को दूर करने पर चर्चा होने की संभावना है। पांच सदस्यीय पैनल पांच साल तक संयुक्त घोषणापत्र के रूप में योजनाबद्ध दस्तावेज पर काम करने के लिए एक उप-समिति भी गठित कर सकता है।