HRTC अधिकारियों ने परिवहन मंत्री को सुनाई वेदना

खबरें अभी तक। एच.आर.टी.सी. में कंडक्टर पद पर तैनात कर्मचारी नेता और मंडलीय प्रबंधक के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब निगम कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री के सामने अपनी वेदना जाहिर की है.  परिवहन मंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग में एच.आर.टी.सी. के डी.एम. और आर.एम. ने भी कर्मचारी नेता के खिलाफ उन्हें धमकाने की शिकायत की है.

सरकार के नजदीक होने के चलते हालांकि एच.आर.टी.सी. अधिकारी भी कर्मचारी नेता के खिलाफ कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. लेकिन इस मामले पर वो पहले ही निगम के प्रबंध निदेशक संदीप भटनागर के सामने भी शिकायत कर चुके हैं.

वही एच.आर.टी.सी. अधिकारियों की शिकायत के बाद सैक्रेटरी ट्रांसपोर्ट जगदीश चंद शर्मा ने भी एम.डी. एच.आर.टी.सी. से मामले पर कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है. और अब रिपोर्ट को मुख्यमंत्री के सामने पेश किया जाएगा.