फीफा वर्ल्ड कप 2018 : आज से शुरू होगा फुटबॉल का महाकुंभ

खबरें अभी तक। फुटबॉल का सबसे बड़ा महासंग्राम यानी की फीफा वर्ल्ड कप 2018 आज से रूस में शुरू होने जा रहा है. 21वें फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक होगा. टूर्नामेंट का आगाज मॉस्को के लुझिनिकी स्टेडियम से 14 जून को होगा.

यहां पहले, फीफा वर्ल्ड कप की भव्य ओपनिंग सेरेमनी होगी. जिसके बाद भारतीय समयानुसार रात में 8:30 बजे से मेजबान रूस और साउदी अरब के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. आपको बता दें कि रूस के अलग-अलग शहरों के कुल 12 स्टेडियम में मैच खेले जाने हैं.

विश्व कप में कुल मिलाकर 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 8 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. 14 जून से लेकर 28 जून तक पहला चरण होगा यानि इसमें ग्रुप मैच खेले जाएंगे. फिर 30 जून से 3 जुलाई तक ग्रुप मुकाबलों से चुनी गईं 16 टीमों के मैच होंगे, जिसे ‘राउंड ऑफ 16’ कहते हैं.

इसके बाद 6 और 7 जुलाई को चारों क्वार्टरफाइनल मैच और 10 और 11 जुलाई को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. 14 जुलाई को सेंट पीटर्सबर्ग में तीसरे स्थान के लिए मुकाबला होगा  और 15 जुलाई को मॉस्को में टॉप दो टीमें फाइनल में खिताबी भिड़ंत करेंगी.