खतरे में दिल्ली वालों की सेहत, सांस लेने लायक नहीं राजधानी की हवा

खबरें अभी तक। दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में प्रदूषण का लेवल एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम में आए अचानक इस बदलाव के बाद सांस के मरीजों को खासकर बहुत परेशानी झेलनी पड़ सकती है.दिल्ली के कई इलाकों में पीएम 10 का लेवल सामान्य से कई गुना ज्यादा है.

दिल्‍ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी की वेबसाइट पर रात 11:30 बजे के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. रोहिणी में पीएम-10 का स्तर 4385 है. जबकि ये 100 के करीब ही होना चाहिए. फिलहाल रोहिणी में प्रदूषण सामान्य से 43 गुना ज्यादा है.