उत्तर प्रदेश: जिंदा बच्चों की कब्र बन गए PWD के गड्ढे

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के बहराइच में pwd  विभाग की लापरवाही दो मासूम बच्चों की मौत का सबब बन गई, दरअसल फखरपुर इलाके में pwd द्वारा बनाई जा रही सड़क के किनारे विभाग ने सड़क के दोनों तरफ 5 -5 फिट गहरे गड्ढे कर रखे है और उसकी मिट्टी भी बगल में ही लगा रखी है ,पास के गाँव के दो बच्चे खेलते खेलते पैर फिसल जाने से उसी गढ्ढे में जा गिरे और ऊपर से उनपर साइड में लगी मट्टी का ढेर भी गिर गया जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई,मासूम बच्चों की इस दर्दनाक मौत से गांव मे मातम छा गया.

बहराइच जिले के फखरपुर इलाके में कुंडासर हुज़ूर पुर मार्ग पर बन रही सड़क के किनारे pwd विभाग ने जेसीबी से दोनों तरफ 5-5 फिट के कई गढ्ढे करने के बाद उसको खुला छोड़ दिया है,pwd की इसी लापरवाही ने दो मासूम बच्चो की ज़िंदगी खत्म कर दी ,नकौड़ी शाह पुर गांव के रहने वाले दो बच्चे सोनू10 वर्ष और सुशांत 9 वर्ष खेलते खेलते उस खुदे पड़े गढ्ढे  में पैर फिसल जाने से गिर पड़े और ऊपर से मिट्टी का ढेर भी उन बच्चों के ऊपर गिर गया जिससे दोनों बच्चों की मिट्टी में दबने से मौके पर ही मौत हो गई.

बच्चों की मौत की ख़बर से पूरे गांव मे हड़कंप मच गया, बच्चो के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया, pwd विभाग की इस बड़ी लापरवाही ने दो घरों के चिराग बुझा दिये ,उधर पुलिस इस पूरे मामले को हादसे के रूप में ले रही है, ASP अजय प्रताप ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को pm के लिए भेजा गया है आगे  की जांच की जा रही है.