विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

ख़बरें अभी तक। रेवाड़ी: हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर आज विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. रेवाड़ी में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में कर्मचारियों से जो वायदे किए थे उन पर अभी तक अमल नहीं किया गया है.

यहां तक की हाईकोर्ट में सरकार की कमज़ोर पैरवी के कारण 4654 कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटकी हुई है. जिनमें कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, समान काम, समान वेतन के साथ ठेकेदारी प्रथा का विरोध, निजीकरण का विरोध, आउटसोर्सिंग व पीपीपी की नीतियों के खिलाफ 12 सूत्रीय लंबित मांगे है जिन पर सरकार ने प्रमुखता से पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन करीब चार साल का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सरकार की ओर से इस पर अमल नहीं किया गया है जिस कारण कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ खासी नाराज़गी है इसी के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ ने हड़ताल कर आज जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.