भाजपा की जीत पर कांग्रेसी भड़के, लोकसभा शुरू होते ही सदन में हंगामा

खबरें अबी तक। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजे आ गए हैं. दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में कामयाब रही है. इस बीच आज फिर संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. लोकसभा शुरू होते ही कांग्रेस पार्टी ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग कर रही है.

वेल में घुस कर कांग्रेस सांसदों ने किया हंगामा-

कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान हंगामा किया. सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग कर रहे थे, इस दौरान वे वेल में भी आ गए. कांग्रेस सदस्यों की मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी को मनमोहन सिंह पर दिए बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि चुनाव खत्म हो चुके हैं जनता में अपना मत दे दिया है अब कांग्रेस सदस्यों को हंगामा छोड़ प्रश्नकाल में शामिल होना चाहिए और अपनी सीटों पर वापस चले जाना चाहिए.