ट्रंप और किम ने मिलाया हाथ, मुस्कराते हुए दिखाए दिए दोनों नेता

खबरें अभी तक। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता खत्म हो गई है। दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकलते हुए ट्रंप और किम मुस्कुराते नजर आए।

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि मीटिंग बहुत ही अच्छी रही। इससे पहले बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम से कहा कि मुझे विश्वास है कि हम दोनों देशों के संबंध अच्छे होंगे. ट्रंप ने कहा कि वे वास्तव में काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं, कि हमारी चर्चा और रिश्ते शानदार होने वाले हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि वे और किम जोंग उन एक बड़ी समस्या और दुविधा का सामाधान निकालेंगे। वहीं इस मौके पर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा कि हमने इस शिखर सम्मेलन के बारे में सभी प्रकार के संदेह और अटकलों को पार कर लिया और मेरा मानना है कि यह शांति के लिए अच्छा है।

वहीं इससे पहले आज सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग ने हाथ मिलाया. जिसपर दुनिया भर के लोगों की नजर थी.