नशे का कारोबार करने वालो की अब खेर नहीं

ख़बरें अभी तक। इन्द्री के नए डीएसपी के रूप में राम दत्त ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालो की अब खेर नहीं है. वह जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे. आज उन्होंने अपना कार्यभार संभाला. कार्यालय में पहुंचनें पर स्टाफ के सदस्यों द्वारा उन्हें बुके दे कर स्वागत किया गया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान डीएसपी रामदत्त ने बताया कि उन्हें पुलिस विभाग में काम करते हुए लगभग 23 वर्ष हो गए है और इस दौरान कई जिलों में काम करने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि बतौर डीएसपी यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है.

इससे पहले वो जीआरपी हिसार में कार्यरत थे. रामदत्त ने बताया कि उनका प्रथम लक्ष्य शहर में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखना होगा. क्राईम पर नकेल कसी जायेगी ओर नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हल्के में कानून व्यवस्था सूचारू रूप से चलाने के लिए मीडिया, समाजसेवियों व सरंपचों का सहयोग लेते हुए जन जागृति अभियान भी चलाए जाएगें.