हिमाचल में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, 9 दिन की बारिश ने किया सूखा खत्म

खबरें अभी तक। हिमाचल में हो रही भारी बारिश ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 10 दिन पहले सूखे जैसी स्थिति के कारण लोगों में पानी को लेकर हड़कंप मची हुआ था। लेकिन अब हालत यह है कि इन 9 दिनों में हुई भारी बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

पहली 1 जून तक से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश से 64 फीसद अधिक पानी बरस चुका है। इससे पहले लोगों ने जून के महीने में ऐसी बारिश कभी नहीं देखी। इससे पहले साल 2008 में जून के दौरान भारी बारिश हुई थी। उस दौरान 20 दिनों में सामान्य से 24 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी।

हांलाकि अभी प्री मानसून ने दस्तक नहीं दी है लेकिन जून के महीने में ही लोगों को ठंड महसूस होने लगी है। इस बारिश से पहाड़ों में न केवल प्राकृतिक जलस्रोत लबालब हो गए बल्कि नदी-नाले भी उफान पर आ गए। कई जगह सड़के बह गई, कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 12 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।