मनाली-रोहतांग के बीच हैलीटैक्सी सेवा हुई शुरू

खबरें अभी तक। हिमाचल में मनाली और रोहतांग के बीच हैलीटैक्सी को सरकार ने मंजूरी दे दी है।  रविवार को मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने मनाली-रोहतांग के बीच राइडिंग की रैकी की गई है। लेह से मंगवाए पांच सीटर हेलिकॉप्टर ने पर्यटन विभाग के इस प्रस्तावित ड्रीम प्रोजेक्ट पर अपनी मुहर लगाई है।

मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने कहा कि मनाली-रोहतांग के बीच हवाई सैर के लिए ज्वॉय राइडिंग का सफल ट्रायल हुआ है। हालांकि ट्रायल के दौरान बिजली की तारों के चलते कंपनी का हेलिकाप्टर रोहतांग में लैंड नहीं कर पाया। मनाली में संभावित स्थल में भी बिजली की तारें लैंडिंग में बाधा बनी हैं।

इस कारण चौपर की उड़ान और लैंडिंग मनाली के एंबेसेडर होटल के समीप करनी पड़ी। मुख्य सचिव ने पांच सीटर हेलिकाप्टर की सेवा मनाली-रोहतांग के बीच आरंभ करने पर सहमति जता दी है। यह सुविधा आरंभ होने पर मनाली पहुंचने वाले पर्यटक हिमाचल की पर्वत शृंखलाओं का करीब से आनंद उठा सकेंगे।